भरतपुर : एक ही कंपनी के 2 एटीएम पर चोरों ने लगाई सेंध, गैस कटर से काट करी लाखों की चोरी

By: Ankur Sun, 27 Dec 2020 5:37:16

भरतपुर : एक ही कंपनी के 2 एटीएम पर चोरों ने लगाई सेंध, गैस कटर से काट करी लाखों की चोरी

भरतपुर के वैर और बयाना में गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी की गई। देखने वाली बात यह हैं कि दोनों एटीएम एक ही कंपनी के हैं। पुलिस का अनुमान है कि दोनों ही वारदात किसी एक ही गैंग ने की हैं। चोरों ने बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे स्थित कैला देवी झील चौराहे तथा वैर कस्बे में किला के पास लगे एटीएम पर बदमाशों ने धावा बोला। चोर एटीएम को गैस कटर से काट कर उसमें भरी नकदी को पार ले गए। बयाना के एटीएम से 3.27 लाख रुपए तथा वैर वाले एटीएम में 2.99 लाख रुपए थे।

उधर, सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरड़ा, डिप्टी एसपी बयाना खींव सिंह राठौड़, प्रशिक्षु आरपीएस मीना मीणा, एसएचओ मदनलाल मीना, झील चौकी प्रभारी पूरन सिंह आदि मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज लेने के प्रयास में है।

आस-पास सोए लोगों को आहट तक नहीं हुई

दिलचस्प यह है कि झील चौराहे पर जहां यह एटीएम लगा हुआ है उसके आसपास की दुकानों में लोग सोए हुए थे। लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह करीब 8:00 बजे कोई व्यक्ति एटीएम से कैश निकालने आया तब घटना का पता लगा। चोरों ने टाटा इंडिकैश के एटीएम को संभवतया इसलिए निशाना बनाया क्योंकि इन पर कोई गार्ड नहीं था।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बड़ी चौपड़ पर लगी आग से मची अफरा-तफरी, आसमान में ऊपर तक उठी लपटें

# सीकर : चूल्हे की चिंगारी ने तबाह किए 3 झोपड़ें, आग की चपेट में आए 2 वर्षीय मासूम की मौत

# श्रीकरणपुर : पिस्ताैल दिखाकर हुई प्रोपर्टी डीलरों से 9 लाख की लूट, नहीं लग पाया लुटेराें का सुराग

# सीकर : ये कैसी पुलिस व्यवस्था, एक ही रात में टूटे मकान और 8 दुकानों के ताले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com